सोच

soch

हर किसी को न भाती ,न आती हर चीज़ रास
मजबूर हो जाता है दुश्मन भी सुनने के लिए तुम्हारे अल्फाज़ .
यूँ तो बीत जाती है उम्र सारी मंज़िल को पाने में
दुनियाँ चूमती उसी के कदम है ,जिनकी सोच होती है कुछ ख़ास …

लक्ष्य

mission

जिसकी जैसी किस्मत ,वैसी उसकी तकदीर
किसी को मिलती बेशुमार दौलत ,कोई बन जाता राह चलता फकीर .
निशां पर तो उन्ही के चलती है ये दुनियाँ यारो
जिनका लक्ष्य मछली की आँख और सटीकता जैसे अर्जुन का तीर …

गरीबी

gareebi

दो वक़्त की रोटी का गुज़ारा है बड़ा मुश्किल
जैसे किस्मत में ठोंकी हो किसी ने लाचारी की कील .
न कोई करता वकालत , न कोई सुनता कैसी दलील
ये गरीबी का आलम है जनाब ,नहीं है कोई फ़िल्मी रील …

किस्मत

kismat

इकट्ठा किये बैठी है हर किसी की तकदीर
किसका कब तक जिंदा ,कब तक रहेगा पार्थिव शरीर .
कौन समझ पाया इस काल के अन्भेदे चक्र को
अगर किस्मत साथ है तो सटीक भी लग जाता है दिशाहीन तीर …

तेरा आना

love

चाँद की चाँदनी आई है लौट के
प्यारी सी मुस्कुराहट लाई है होंठ पे .
खुशनुमा हो गया है सारा जहां तेरे आने से
एक मरहम सा लाई है तू मेरे दिल की चोट पे …

डर

fear

छुड़ाना है मुश्किल अगर कोई चीज़ कर जाए दिमाग में घर
सहम जाता है दिल , नींद नहीं आती है रात भर .
कोशिशे लाख करते है भूल जाने की उसे
लेकिन हर मोड़ सामने आ जाता है वो अनजाना सा डर …

दोस्ती

friendship

सब गम भुला बैठ सिर्फ करते है मस्ती
इनमे कोई नहीं मिलावट , ये हैं प्यार की बस्ती .
एक-दूजे का आइना , एक-दूजे की कश्ती
खुदा के बंदे है दोस्त , जो जीते है जिसके लिए उसे कहते है दोस्ती …

इश्क

heart

तेरे अश्क बहे , हम रो बैठे
दिल भटका तेरा , हम खो बैठे .
शायद प्यार को समझने में भूल हो गई हमसे
इश्क की ज़मीन ही खींच ली तूने , अब बैठे भी तो कहा बैठे …

हौसला

hausla

ख्वाइशों को बुनना तो काफी आसान है
मंज़िल पाने की होड़ में हर कोई परेशान है .
कोई करता भजन ,कोई रहता रमज़ान है
लेकिन पूरे  होते उन्ही के सपने , जिनके हौसलों में उड़ान है …

दुआ

prayer

जिंदगी की अँधेरी गलियों में पसरा है सिर्फ धुआं
कभी कोई पराया अपना , कोई अपना पराया हुआ .
यूँ तो मौत न जाने किस रास्ते मिल जाये हमे
पर खैरियत से है हम   , जब तक हमारे साथ है चाहने वालो की दुआ…